Events

आर्य कॉलेज में माता सरस्वती की पूजा अर्चना करके मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

कॉलेज में वसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरन कॉलेज की प्राचार्या डॉ.सूक्ष्म आहलूवालिया ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके माल्यार्पण की। इस अवसर पर संगीत विभाग द्वारा श्लोकों का दिव्य गायन, सरस्वती वंदना और भजन प्रस्तुत किए गए। कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में निरंतर इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन किये जाते हैं, जिससे छात्रों में संस्कारों का समावेश हो व उनका सम्पूर्ण विकास हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों ने माता सरस्वती को वसंत के फूल अर्पण किए।